नहीं रहे सुपरस्टार ऋषि कपूर : बॉलीवुड को लगी बुरी नजर इरफान के बाद अब ऋषि कपूर भी चल बसे

नहीं रहे सुपरस्टार ऋषि कपूर 67 वर्षीय बॉलीवुड को लगी  बुरी नजर इरफान के बाद अब ऋषि कपूर भी चल बसे मौत की खबर की पुष्टि उनके भाई रणबीर कपूर ने किया है

जन्म 4 सितम्बर 1952     निधन 30 अप्रेल 2020         उम्र 67

मासूम चेहरे के लिए हमेशा जाने वाले सुपरहिट सुपरस्टार ऋषि कपूर उम्र 67 वर्षीय  का आज निधन हो गया ऋषि कपूर जी एचएल एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली इस खबर की पुष्टि ने भी ट्वीट कर दी कहे कि ऋषि कपूर जी कैंसर बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ था इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था ऋषि कपूर पिछले साल ही अमेरिका से इलाज करा लौटे थे उनका इलाज लगातार चल रहा था ऋषि कपूर जी बॉलीवुड के सबसे सफल सुपर स्टार परिवार कपूर खानदान के से बिलॉन्ग करते थे ऋषि कपूर जी अपने शानदार अभिनय और दमदार डायलॉग के साथ ही बेहद मासूमियत भरा अभिनय के लिये जाना जाता है

पहली ही फिल्म सुपरहिट 

ऋषि कपूर जी बालीवूड के उस जादुई अभिनेता थे जिनके पहली ही फिल्म "बॉबी" ने धूम मचा दिए थे 

सुपरहिट फिल्में

बॉबी, कर्ज, दो दुनी चार, खेल खेल में, समटाइम्स, डी डे, कपूर एंड संस, अमर अकबर एन्थोनी, लैला मंजनू, सागर, ये वादा रहा , प्रेम रोग, 

सोशल मिडिया से एक माह से दूरी 

ऋषि कपूर जी 1 महीने से सोशल मीडिया से दूर रहे थे उन्होंने अपना अंतिम ट्वीट लगभग एक माह पूर्व किया था

अभिनय में लौटने की जताई थी इच्छा 

उन्होंने हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ नईफिल्म "द इन्टर्न" में साथ में काम करने की इच्छा जताई थी

राजा मुराद जी फफक फफक कर रो पड़े : 

मेरे भाई मेरे दोस्त चले गए करके रो रहे हैं कहकर राजा मुराद जी रो पड़े ऋषि कपूर और रजा मुराद जी पिछले 45 साल से बेहद गहरे दोस्त थे या कहें नाम सिर्फ दोस्ती का था बाकि पूरा रिश्ता सगा भाई था

ऋषि कपूर के चाहने वालो ने ट्विटर और अन्य सोशल मिडिया दिए श्रद्धांजलि

राहुल गाँधी, अमिताभ बच्चन, कमल हसन, अक्षय कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें ट्विट कर श्रद्धांजली दिया है 

Post a Comment

0 Comments